अलीगढ़, फरवरी 16 -- - सराय मियां में एक ही नाम के हैं दो युवक अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देहलीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय मियां में रहने वाली गुलिस्ताना ने अपने बेटे की बेगुनाही साबित करने के लिए एसएसपी से न्याय की मांग की है। महिला का कहना है कि पुलिस की गलतफहमी की वजह से उसका निर्दोष बेटा आमिर अपराधी करार दिया जा रहा है। जबकि, इसी नाम का मोहल्ले का ही दूसरा व्यक्ति आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। गुलिस्ताना ने शिकायत में बताया कि उसके चार बेटों में से एक विवाहित है, जो अलग रहता है। दूसरा मानसिक रूप से कमजोर है, जबकि तीसरा बेटा नाबालिग है। दूसरे नंबर का बेटा आमिर पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभालता है और मेहनत-मजदूरी कर अपने माता-पिता व बहनों का पालन-पोषण करता है। इसी मोहल्ले में एक और आमिर नाम का युवक रहता है, जिसके पिता का नाम भी रह...