नई दिल्ली, जनवरी 20 -- प्रभात कुमार नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि 'हमारी पिछली टिप्पणियों को लेकर गलतफहमी में न रहें, हम इस मामले को लेकर गंभीर हैं और अपने फैसले में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वालों की जवाबदेही तय करेंगे।' शीर्ष अदालत ने कहा कि पिछली सुनवाई पर !हमने जो आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वालों की जिम्मेदारी तय करने के बारे में टिप्पणी की थी, वह कोई व्यंग्य नहीं था बल्कि हम इसको लेकर गंभीर हैं। जस्टिस विक्रम नाथ, संदीप मेहता और एनवी अंजारिया की पीठ ने यह टिप्पणी तब की, जब अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि जब अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि अदालत द्वारा पिछली सुनवाई कर की गई टिप्पणियां, जो शायद व्यंग्य में की गई थीं, के कारण दुर्भाग्यपूर्ण नतीजे हुए हैं, जिसमें कुत्ते को खाना खिलाने वालों पर हमले भी शामिल हैं। उन्ह...