अमरोहा, जून 24 -- जिले में पशुओं को गलघोटू बीमारी से बचाने के लिए पांच लाख से अधिक पशुओं का निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीन जिले पर आ चुकी हैं। बाढ़ संभावित क्षेत्रों में सबसे पहले टीकाकरण किया जा रहा है। गौरतलब है कि पशुओं में गलाघोटू जानलेवा बीमारी है। समय पर उपचार न मिलने पर पशु की मौत भी हो सकती है। बीमारी में पशुओं के गले पर सूजन आ जाती है, सांस लेने में दिक्कत होती है। एक पशु का चारा दूसरे पशु के खाने व एक-दूसरे का पानी पीने से बीमारी दूसरे पशुओं में भी फैल सकती है। सीवीओ डा.आभा दत्त के मुताबिक बीमारी से बचाव के लिए पांच लाख 70 हजार पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। सभी पशु चिकित्सालयों पर वैक्सीन पहुंचाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...