कटिहार, नवम्बर 18 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र पशुओं में होने वाले जीवाणु जनित रोग गलघोटू ,लंगडी बुखार को लेकर पशु टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पशु चिकित्सक डॉ आनंद कुमार ने बताया कि अभियान के तहत 24 हजार 390 पशुओं को टीका लगाया जाना है। उन्होंने बताया कि हजारों पशुओं को इस अभियान में नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है। ताकि उन्हें जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके। 12 टीका कर्मियों को टीकाकरण के काम में लगाया गया है। टीकाकरण अभियान 20 दोनों तक चलाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि पशुओं में होने वाले जीवाणु जनित रोग गला घोटू, लंगड़ा बुखार, विषाणु जनित मुंहपका ,,खुरपका ,मिल्की फीवर, थनैला लंगडी रोग आदि के बचाव के लिए 6 पंचायतों पशु टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कर्मियों की टीम बनाई गई है । जो गांव गांव जाकर मवेशियों को टीके लगाने का कार्य कर रही...