नोएडा, अगस्त 7 -- ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय ने चौथी सब-जूनियर बालक एवं बालिका राष्ट्रीय बॉक्सिंग चौंपियनशिप 2025 का शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 7 अगस्त से 13 अगस्त तक आयोजित होगी। इस मौके पर ओलंपियन, प्रोफेशनल बॉक्सर, पद्मश्री एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित विजेंदर सिंह मुख्यातिथि रहे। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यहां बैठे प्रतिभागियों में से कोई न कोई भविष्य में भारत का ओलंपिक पदक विजेता बनेगा। उन्होंने प्रतिभागियों से अपने जीवन के अनुभव साझा किए। खिलाड़ियों को सिखाया कि जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन कोच का सम्मान और लगातार प्रयास ही सफलता की कुंजी है। अर्जुन अवार्डी और कामनवेल्थ में स्वर्णपदक विजेता मनोज कुमार ने कहा कि जिंदगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए। इस चौंपियनशिप में 750 से अधिक बॉक्सर, जिनमे...