किशनगंज, अप्रैल 28 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गलगलिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 02 ट्रक पर लाद कर तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 29 मवेशी बरामद किया है। साथ ही 5 तस्कर को गिरफ्तार करा लिया। मवेशी तस्कर के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को गलगलिया थाना को गुप्त सूचना मिली कि मवेशी तस्करों द्वारा में मवेशियों की तरकरी की जाने वाली है। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु तत्काल गलगलिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एन०एच०-327 ई० रोड में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी क्रम में ठाकुरगंज की ओर से आ रही ट्रक को रोककर चेक किया गया पूछताछ के क्रम में उनलोगों द्वारा बताया गया कि इन ट्रकों में कुल 29 मवेशी लदा हुआ है। इस संबंध में पकड़ाये लोगों से कागजातों की मांग की गयी तो इनके द्वारा कोई कागजात प्रस्...