किशनगंज, नवम्बर 26 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता। गलगलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी के लिए ले जाई जा रही 112 लीटर विदेशी शराब के साथ एक पिकअप वाहन तथा उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसके बाद पुलिस ने इलाके में वाहन जांच अभियान तेज कर दिया था। गलगलिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गश्ती पदाधिकारी पीटीएस शंभू एवं उनकी टीम वाहन जांच कर रही थी, तभी समस्तीपुर नंबर की खाली पिकअप पर शक होने पर उसे रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन से 112.20 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जो तस्करी के उद्देश्य से ले जाई जा रही थी। पुलिस ने मौके से वाहन चालक और सह चालक दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों चालक व सहचालक ने अपना नाम पिंटू कुमार (उम्र 28 वर्ष) पिता विन...