किशनगंज, सितम्बर 8 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। सीमांचल सहित उत्तर बंगाल के लोगों के लिए बहुप्रतीक्षित अररिया-गलगलिया नई ब्राडगेज (बड़ी) रेल लाइन पर जल्द ही दो जोड़ी डेमू ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। रेलवे अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जोगबनी से सिलीगुड़ी और कटिहार से चलने वाली दो डेमू ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की गई है। यह डेमू ट्रेन स्टेशन, हॉल्ट सभी जगहों पर रूकेगी। जिससे लोगों को रेलयात्रा करने में आसानी होगी। इसके अतिरिक्त, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, न्यू जलपाईगुड़ी-गोमतीनगर और न्यू जलपाईगुड़ी-नरकटियागंज के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनों की सौगात भी दी गई है। जिनका स्थायी परिचालन आने वाले समय में सम्भव है। इन ट्रेनों की शुरुआत से सीमांचल क्षेत्र, उत्तर बंगाल और नेपाल के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी, साथ ही वर्षों पुराने रेल ...