किशनगंज, नवम्बर 12 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज जिले के गलगलिया चेकपोस्ट पर पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार दोपहर 1080 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। शराब को पिकअप वाहन में शिमला मिर्च की पेटियों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था। इस दौरान वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जब्त की गई शराब सिक्किम निर्मित "ग्रीन लेबल" ब्रांड की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे गलगलिया चेकपोस्ट पर नियमित वाहन जांच के दौरान एक पिकअप (संख्या बीआर-01 जीएफ3641) को रोका गया। तलाशी लेने पर पुलिस को शिमला मिर्च की पेटियों के नीचे छिपाई गई बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद हुईं। कुल 1080 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। चालक से पूछताछ में पता चला कि शराब सिलीगुड़ी से अररिया ले जाई जा रही थी। पुलिस ने ...