किशनगंज, सितम्बर 13 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता । गलगलिया थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ सात युवकों द्वारा गैंग रेप की घटना सामने आई है। यह घटना 9 सितंबर की शाम को हाथीडुबा के समीप एक चाय बागान में हुई। आरोपी सभी 20 वर्ष से कम उम्र के हैं। बताया जाता है कि पीड़िता अपने भतीजे के साथ साइकिल पर सवार होकर मायके से ससुराल जा रही थी। तभी अंधेरे का फायदा उठाकर लगभग छह से अधिक युवकों ने उन्हें घेर लिया। भतीजा के बीच बचाव करने पर उसके साथ मारपीट और मोबाइल व जेवर लूट लिए गए। युवकों ने पीड़िता को चाय बागान के भीतर ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया और उसे बेसुध छोड़कर भाग गए। परिजन देर रात तक पीड़िता को खोजते रहे और आधी रात लगभग 12 बजे बेसुध अवस्था में उसे बरामद किया गया। इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में तीन नामजद और चार अज्ञात आरोपितों को ...