बांका, जून 3 -- बांका, एक संवाददाता। सोमवार को उच्च जाति विकास आयोग (बिहार सरकार) के सदस्य राजकुमार सिंह मनोनयन के बाद पहली बार बांका पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जिस प्रेम, सम्मान एवं उत्साह के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया गया, वह अत्यंत हृदयस्पर्शी एवं अविस्मरणीय रहा। इस आत्मीयता से अभिभूत होकर मन गर्व और कृतज्ञता से परिपूर्ण हो उठा। बांका जिला अतिथि गृह में भाजपा ज़िला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा क़े नेतृत्व में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया। राजकुमार सिंह ने कहा इस अवसर पर सबसे अधिक गर्व मुझे उन सैकड़ों अनुशासित एवं समर्पित कार्यकर्ताओं पर हुआ, जिन्होंने अपने अनुकरणीय उत्साह, सजग उपस्थिति और अपार ऊर्जा के माध्यम से यह सिद्ध कर दिया कि बांका की जनता तैयार है, नए ...