बिहारशरीफ, मई 25 -- गर्व छीन लेता है मनुष्य की विशेषता-मोरारी बापू रामकथा वाचन के दूसरे दिन विभिन्न विषयों पर की चर्चा महाप्रसादी लेने के लिए दिन भर लगी रही श्रद्धालुओं की कतार फोटो: बापू01-राजगीर में रविवार को महाप्रसादी ग्रहण करते श्रद्धालु। राजगीर, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में रामकथा वाचन के दूसरे दिन विश्वप्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि विश्व में किसी के पास भी कुछ विशेषता है तो वह परमात्मा की देन है। अगर आदमी गर्व करने लगे तो उससे यह विशेषता छिन जाती है। परमात्मा हमें वक्तव्य शक्ति, लेखन की शक्ति जैसे कई गुणों से नवाजता है। यह शक्ति तभी तक रहती है जब तक हम उसके पात्र बने रहते हैं। जैसे ही पात्रता खोई, शक्ति चली जाती है। जब हम यह भूल जाते हैं कि यह सामर्थ्य किसी का वरदान ह...