नवादा, नवम्बर 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर युवा मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्सुक दिखाई दिए। इनमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं से लेकर नए नौकरीपेशा युवा शामिल थे, जिन्होंने यह साबित कर दिया कि नई पीढ़ी अपने देश और समाज के प्रति कितनी जागरूक है। पहली बार वोट डालने का अनुभव युवाओं के लिए गर्व और जिम्मेदारी का अहसास लेकर आया। कई युवा, जो इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि देश के भविष्य को तय करने की शक्ति है। युवाओं ने जोश से भर कर बताया कि ईवीएम का बटन दबाते ही लगा कि मैंने अपनी नागरिक जिम्मेदारी निभा दी है। उंगली पर लगी स...