मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ/शिमला। हिमाचल सरकार ने वन विभाग में मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी समीर रस्तोगी को प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (पीसीसीएफ) बनाया है। अभी उनके पास पीसीसीएफ का एडिशनल चार्ज था। 1988 बैच के आईएफएस समीर रस्तोगी को सरकार ने जनवरी 2025 में ही पीसीसीएफ का एडिशनल चार्ज दिया था। सोमवार को हिमाचल के मुख्य सचिव ने पीसीसीएफ बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया। मेरठ के शास्त्रीनगर एफ ब्लाक निवासी समीर रस्तोगी का परिवार लंबे समय से मेरठ से जुड़ा रहा। वह मूलत: बिजनौर जिले के हल्दौर के निवासी हैं, जहां उनके माता-पिता रहते थे। बाद में परिवार मेरठ आ गया था। उन्होंने आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। 1988 में उनका भारतीय वन सेवा (आईएफएस) में चयन हुआ तब से वह लगातार हिमाचल प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर ...