मेरठ, अक्टूबर 14 -- नौसेना में पहली महिला पायलट बनीं मेरठ की आस्था पुनिया के बाद अब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वायु शाखा इतिहास में मेरठ की बेटी भावना चौधरी ने पहली बार एक महिला फ्लाइट इंजीनियर बनकर नया कीर्तिमान बनाया है। इंस्पेक्टर भावना चौधरी को बीएसएफ के 50 वर्षों से अधिक पुराने रिकॉर्ड में पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर होने का गौरव भी प्राप्त हुआ है। भावना चौधरी के पिता ब्ररेश पाल सिंह मेरठ के सरूरपुर थाने में पुलिस उपनिरीक्षक हैं। सोमवार को सरूरपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक ब्ररेश पाल सिंह ने बताया कि बीएसएफ के डीजी दलजीत सिंह चौधरी ने हाल ही में आयोजित एक विशेष समारोह में उनकी बेटी इंस्पेक्टर भावना चौधरी को फ्लाइंग बैज प्रदान किया। इस अवसर पर बीएसएफ डीजी ने कहा कि इंस्पेक्टर भावना चौधरी ने यह सिद्ध कर दिया है कि महिला अधिकारी किसी भी...