प्रयागराज, सितम्बर 14 -- इंटर क्लब रैंकिंग टेनिस प्रतियोगिता आजाद पार्क स्थित इलाहाबाद जिमखाना टेनिस अकादमी में हुई। विभिन्न वर्ग में कियान माहेश्वरी, गर्वी सिंह, .सृजन प्रजापति, नेत्रा मिश्रा, रीदान घोषदस्तीदार, सैयद इब्राहिम, वर्णिका मिश्रा और हरिस खान ने जीत दर्ज की। पुरस्कार वितरण अनूप गोयल ने किया। आयोजक सैफ इकबाल तथा रेफरी मोहम्मद असद ने आगंतुकों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...