गोरखपुर, अगस्त 12 -- दो दिवसीय सीआईएससीई प्रादेशिक बैडमिंटन गर्ल्स टूर्नामेंट का हुआ समापन दूसरे दिन सेमीफाइनल और फाइनल के निर्णायक मैच हुए गोरखपुर, निज संवाददाता। राजेंद्र नगर स्थित बीआरडी मिनी स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय सीआईएससीई प्रादेशिक बैडमिंटन गर्ल्स टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हुआ। सिंगल्स और डबल्स के रोमांचक फाइनल मुकाबलों में मेरठ की गर्विता त्रिपाठी, प्रयागराज की शिवांशी सिंह और कानपुर साउथ की अनुकृति टंडन ने अपने-अपने वर्ग में खिताब जीता। पहले दिन नॉकआउट दौर में चार राउंड के सिंगल्स और डबल्स मुकाबले खेले गए, जबकि दूसरे दिन सेमीफाइनल और फाइनल के निर्णायक मैच हुए। सिंगल्स सेमीफाइनल में अंडर-14 वर्ग में मेरठ की गर्विता त्रिपाठी ने कानपुर साउथ की अलीजा दानिश को 21-05, 21-11 से, जबकि लखनऊ साउथ की शानवी सिंह ने गोरखपुर की क्रि...