शामली, दिसम्बर 17 -- गर्वनमेंट पेंशनर वैलफेयर आर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर पेंशनर्स दिवस के अवसर पर पेंशनधारकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद अत्री ने बताया कि गर्वनमेंट पेंशनर वैलफेयर आर्गेनाइजेशन की शाखा जनपद शामली में वर्ष 2014 से कार्यरत है। उन्होंने शासनादेश का हवाला देते हुए नवनिर्मित कोषागार में पेंशनर्स कक्ष की समुचित व्यवस्था, बैठने की सुविधा, पंखा-कूलर तथा पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही पेंशनर्स कक्ष को संगठन के पदाधिकारियों को दिखवाने का अनुरोध किया गया। पदाधिकारियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय कैशलैस स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पेंशनर्स के हेल्थ कार्ड/आयुष्मान कार्ड न बनने की समस्या उठाई। उन्होंने मांग की कि जिन पेंशनधारकों ...