फरीदाबाद, मई 23 -- बल्लभगढ़, अशोक जैन। बेटे मेजर सतेंद्र को उसकी बहादुरी लिए मिले शौर्य चक्र सम्मान के बाद परिवार और गांव मच्छगर में हर कोई गौरवान्वित महसूस कर रहा है। मेजर की बुजुर्ग मां अनिता देवी की खुशी के आंसू छलक उठे। वह अपने होनहार बेटे की सफलता पर गर्व महसूस करते हुए कहती हैं कि ऐसा वीर सपूत हर मां को मिले। यह नजारा शुक्रवार को गांव मच्छगर में मेजर सतेंद्र धनखड़ के घर पर देखने को मिला। ----- आतंकवादियों को मारने पर हुआ गर्व मेजर के परिवार में उनके दो बड़े भाई, भाभी सहित परिवार के सभी बच्चों को मेजर के आतंकवादियों को मार गिराने के कारनामे पर गर्व है। मेजर सतेंद्र धनखड़ की मां अनिता देवी का कहना है कि सतेंद्र सबसे छोटा बेटा है। जब वह चार माह का था तभी से वह गांव के हनुमान मंदिर में नंगे पैर जाती है और वहां विराजमान मंदिर में साफ-सफाई कर...