देवघर, अप्रैल 27 -- देवघर, प्रतिनिधि। अंजुला मेंशन के सभागार में क्वेस्ट एलाइंस द्वारा देवघर और दुमका जिलों के आठ प्रखंडों की गर्ल चैंपियंस के लिए तीन दिवसीय आवासीय स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य गर्ल चैंपियंस को स्वनियोजित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना था। कार्यशाला के तहत प्रतिभागियों को रेसिन आर्ट के व्यावहारिक कौशल का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। बिहार की प्रतिष्ठित कंपनी पेंटबॉक्स इंफ्रा एंड कंसलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड के प्रशिक्षक अजय कुमार और चंदन कुमार ने गर्ल चैंपियंस को सरल और प्रभावी तरीके से रेसिन आर्ट के विभिन्न तकनीकी पहलुओं से परिचित कराया। कार्यशाला में देवघर जिले के पालोजोरी, मधुपुर, देवघर और देवीपुर तथा दुमका जिले के जरमुंडी, जामा, दुमका और मसलिया प्रखंडों से कुल 25 गर्ल चैंपियंस ने भ...