मुजफ्फरपुर, मार्च 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिठनपुरा के शिवशंकर पथ में एक गर्ल्स हॉस्टल में लूटपाट और हॉस्टल संचालिका के घर में गार्ड को बंधक बनाकर आठ लाख नगद लूटने के आरोपित रोहित कुमार और उसके गैंग के शातिरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना को लेकर बीते दो मार्च को विभा कुमारी ने मिठनपुरा थाने में रोहित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि घटना 20 फरवरी की रात की है। वह प्रयागराज गई हुई थी। उसी रात रोहित ने अपने 8-10 साथियों के साथ हॉस्टल में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट की। विभा के आवासीय परिसर में ही हॉस्टल है। इसके बाद उसके घर में घुसकर गार्ड केशव कुमार को मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया। अलमीरा में रखे आठ लाख रुपये नगद और करीब सात लाख रुपये के गहने लूट लिये। इसके बाद सभी फरार हो गए। ...