वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 21 -- यूपी के प्रयागराज में राजापुर स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही 25 वर्षीय प्रतियोगी छात्रा रिया पांडेय की सोमवार की देर रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में रिया के फांसी लगाने की बात सामने आई है। हालांकि, देर रात दो युवकों का रिया को बेली अस्पताल ले जाने और मौत की पुष्टि होने पर छोड़कर फरार होने से सवाल उठने लगे हैं। मृतका के पिता ने हॉस्टल मालिक और एक लाइब्रेरी संचालक के खिलाफ तहरीर देते हुए जांच की मांग की है। मानिकपुर कुंडा निवासी सुशील पांडेय की पुत्री रिया पांडेय पिछले चार वर्षों से प्रयागराज में किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। करीब दो माह पहले ही वह राजापुर स्थित गर्ल्स हॉस्टल में शिफ्ट हुई थी। पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात दो ...