रांची, सितम्बर 9 -- लालपुर पुलिस ने वर्द्धमान कंपाउंड में स्थित ओम गर्ल्स हॉस्टल से सेक्स रैकेट चलाने के मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। जेल जाने वालों में लड़कियों से देह व्यापार कराने वाला मो मोजेबुल रहमान और वीणा देवी शामिल हैं। जेल भेजने से पहले हुई पूछताछ में पुलिस को कई जानकारियां मिलीं। पता चला कि मो मोजेबुल रहमान ने पश्चिम बंगाल से देह व्यापार कराने के लिए लड़कियों को रांची लाया था। उन्हें ग्राहकों के अनुसार होटल और उनके घरों में भेजा करता था। ग्राहक से प्राप्त राशि में 50 प्रतिशत कमीशन रखकर शेष राशि कोलकाता के सुमोन दा उर्फ राजू को भेजता है। गौरतलब हो कि लालपुर थाना क्षेत्र के वर्द्धमान कंपाउंड में स्थित ओम गर्ल्स हॉस्टल में सेक्स रैकेट चलने की खबर पर पुलिस की टीम ने रविवार को छापेमारी कर 11 लड़कियों ...