मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में गर्ल्स हॉस्टल के लिए मारामारी चल रही है, जबकि ब्वॉयज में कमरे खाली हैं। गर्ल्स हॉस्टल में एक सीट के लिए पांच से अधिक आवेदन विवि में आये हैं तो ब्वॉयज के लिए सिर्फ पांच। गर्ल्स हॉस्टल में 222 सीटें हैं और ब्वॉयज में 254 सीट। पीजी गर्ल्स हॉस्टल में चलने वाले तीन हॉस्टल में स्नातक, पीजी और पीएचडी करने वाली छात्राएं रहती हैं। पीजी गर्ल्स हॉस्टल में एक हॉस्टल बनने के बाद भी चालू नहीं है तो और हॉस्टल अधूरे पड़े हैं। इस परिसर में एलएस कॉलेज का भी एक गर्ल्स हॉस्टल है, लेकिन वह भी बंद पड़ा है। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि पहले से हॉस्टल में रह रहीं छात्राओं को खाली करने का नोटिस दिया गया है। उनके खाली होने के बाद जगह बनने पर छात्राओं को हॉस्टल आवंटित किया जायेगा। बीआ...