मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के पीजी गर्ल्स हॉस्टल के नए भवन में जल्द छात्रों को रूम आवंटित होगा। इसको चालू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने आठ मई के अंक में 'गर्ल्स हॉस्टल के लिए मारामारी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर पर संज्ञान लेते हुए बीआरएबीयू प्रशासन ने नए भवन में कमरा आवंटित करने की तैयारी आरंभ कर दी है। बीआरएबीयू के गर्ल्स हॉस्टल परिसर में अभी तीन भवन में छात्राएं रहती हैं। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि कुलपति से आदेश लेकर नए भवन में भी आवंटन शुरू किया जाएगा। बीआरएबीयू के गर्ल्स हॉस्टल परिसर में चार भवन हैं। तीन में छात्राएं रह रही हैं। नए भवन का उद्घाटन दिसंबर में हुआ था, लेकिन छात्राओं को इसमें कमरे आवंटित नहीं किए जा रहे थे। विवि की यो...