मुरादाबाद, जुलाई 13 -- इनरव्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद सेंट्रल ने रविवार को गर्ल्स लाइक टू स्वींग थीम पर तीज उत्सव का आयोजन किया। इस मौके पर थीम आधारित प्रस्तुति जैसे रंगारंग रेट्रो डांस एवं थीम डांस प्रस्तुतियां, मनोरंजक हाउज़ी गेम्स और आकर्षक सरप्राइजेस, इनर व्हील ब्रांडिंग के गिफ्ट्स का वितरण व 110 इनर व्हील टोट बैग्स सदस्यों एवं अतिथियों को भेंट किए गए। इस मौके पर अध्यक्ष रीना अग्रवाल,पायल रस्तोगी, पल्लवी रस्तोगी, अपूर्वा अग्रवाल, डॉ. हिमानी अग्रवाल, प्रियंका जैन, शुभी कसेरा, रूबल तोड़ी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...