मुरादाबाद, जुलाई 12 -- इनर व्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद सेंट्रल ने शनिवार को तीजोत्सव का आयोजन किया, जिसकी थीम गर्ल्स लाइक टू स्वींग रही। इस मौके पर रंगारंग रेट्रो डांस एवं थीम डांस रहा। महिला सदस्यों द्वारा प्रभावशाली स्किट, मनोरंजक हाउज़ी गेम्स और आकर्षक सरप्राइज़ेस व इनर व्हील ब्रांडिंग के गिफ्ट्स का वितरण किया गया। साथ ही जरूरतमंद छात्र को स्कूल कोर्स की पुस्तकें, स्टेशनरी और बैग प्रदान किए गए। अध्यक्ष रीना अग्रवाल, पायल रस्तोगी, पल्लवी रस्तोगी, अपूर्वा अग्रवाल,डॉ. हिमानी अग्रवाल,अपूर्वा अग्रवाल, प्रियंका जैन,शुभी कसेरा,रूबल तोड़ी,अंजू अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल,पारुल शर्मा,शिवानी अग्रवाल, पारुल अग्रवाल आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...