मोतिहारी, अप्रैल 30 -- मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन स्थित राजकुमार प्रसाद रामसंवारी देवी बालिक उच्च वद्यिालय में बिहार राज्य वद्यिालय स्तरीय प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता मशाल कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली कक्षा 9 व 10 की छात्राओं के सम्मान में मंगलवार को समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को वद्यिालय परिवार की ओर से मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला अफजाई की गयी। एचएम अमीर अनवर ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में ज्योति कुमारी को प्रथम स्थान,खुशी कुमारी को द्वितीय स्थान,क्रिकेट बॉल थ्रो गेम में रूचि कुमारी को प्रथम स्थान व रेखा कुमारी को द्वतीय स्थान,साइकिल दौड़ में राधा कुमारी को प्रथम स्थान,लम्बी कूद में सुरूचि कुमारी को प्रथम स्थान,एक सौ मीटर की दौड़ मे तान...