कटिहार, अक्टूबर 11 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि शहर के महेश्वरी एकेडमी मैदान में ईजरायल मेमोरियल अंतरराज्यीय गर्ल्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज किया गया। पहला मैचा सिलीगुड़ी और पटना की टीम के बीच खेला गया। सिलीगुड़ी ने पटना को 42 रनों से पराजित कर दिया। आयोजन समिति के भरत भूषण झा ने बताया कि सिलीगुड़ी की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 141 रन का स्कोर किया। सिलीगुड़ी की ओर से मरजीना खातुन ने 49 बाल पर 63 रन तथा हैप्पी सरकार 45 बाल में 50 रनों की पारी खेली। पटना की ओर से सौम्या प्राची व सिद्धी ने एक-एक विकेट झटके। जवाब में खेलने उतरी पटना की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना सकी। पटना की ओर से नंदिनी ने 43 बाल में 36 रन बनाए। सिलीगुड़ी की ओर से हैप्पी सरकार व श्रेया ...