अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के रामघाट रोड स्थित टीकाराम गर्ल्स कॉलेज में घुसकर सोमवार को दो लोगों ने बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया। उसके हाथ की कलाई पर धारदार वस्तु से वार किए। दावा है कि उसके पैर व पेट पर भी चोट आई है। गंभीर हालत में छात्रा को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कई घंटे तक जमकर हंगामा किया। प्रिंसिपल कार्यालय का घेराव करके सुरक्षा पर सवाल उठाए। परिजनों ने कॉलेज के बाहर जाम लगा दिया। हालांकि पुलिस ने 10 मिनट में ही उन्हें समझाकर हटा दिया। मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मूलरूप से बुलंदशहर के गांव गंगापुर की रहने वाली सपना पुत्री भूरा सिंह यहां नगला तिकौना में अपनी बुआ के पास रहती है। सपना टीकाराम कॉलेज म...