गोड्डा, अक्टूबर 10 -- गोड्डा। अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद एवं समाज सुधारक पंडित रणजीत झा के जन्म शती के अवसर पर आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ गोड्डा द्वारा स्थानीय इंडोर स्टेडियम में तीन वजन भार स्पर्धा में वूमेंस आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव के अलावा बतौर विशिष्ट अतिथि स्व. झा के तृतीय सुपुत्र सह लोक मंच सचिव सर्वजीत झा, पुत्रवधु सह महिला महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. नूतन झा एवं वूमेंस आईटीआई की प्राध्यापिका तापसी विश्वास ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के अध्यक्ष सुरजीत झा ने किया। विजेताओं में 35 किग्रा भार स्पर्धा के स्वर्ण एवं रजत पदक पर क्रमशः पीएमश्री कस्तूरबा गांधी ...