पटना, जुलाई 20 -- पटना की एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। जब गर्लफ्रेंड से मिलने आए शख्स की शादी परिजनों ने मंदिर में करा दी। युवती की जिससे शादी हुई है वो बीपीएससी शिक्षक है। घटना बाढ़ अनुमंडल की है। बताया जा रहा है कि लखीसराय जिले के मनोहरपुर गांव निवासी और बीपीएससी शिक्षक प्रवीण कुमार का लखीसराय की रहने वाली सुषमा कुमारी से बीते एक साल लव अफेयर चल रहा था। शनिवार को प्रवीण अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इसी दौरान लड़की के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर ही दोनों का विवाह कराने का फैसला कर लिया। जिसके बाद बाढ़ के बाबा अलखनाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी करा दी गई। इस दौरान लड़की के परिजन और गांववाले मौजूद रहे। इस मौके पर शिक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि वो हमेशा से दहेज के खिलाफ रहे हैं। घर बनाने के ब...