नई दिल्ली, जून 25 -- यूपी के आगरा में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक को गांव वालों ने पकड़ लिया। दोनों को गांव वाले एक मंदिर में ले गए और शादी करा दी। शादी के तत्काल बाद युवती को युवक के साथ विदा भी कर दिया। पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मोबाइल दुकान से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। दोनों के घर वालों को भी लव स्टोरी की जानकारी थी लेकिन लड़के के घर वाले दहेज में पांच लाख रुपए मांग रहे थे। इससे शादी नहीं हो पा रही थी। ऐसे में दोनों को पकड़ते ही गांव वालों ने शादी कराना ही सही समझा। घटना फतेहाबाद के पलटुआपुरा गांव का है। पलटुआ पुरा गांव में लक्ष्मण सिंह (22) मोबाइल की दुकान पर काम करता है। लक्ष्मण का बीते एक साल से शाहबेद गांव में रहने वाली प्रीति (20) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीएससी की पढ़ाई पूरी कर चुकी प...