नई दिल्ली, जनवरी 22 -- बिहार के पूर्वी चंपारण में प्रेम संबंध तार तार कर देने का मामला सामने आया है। एक युवक ने गर्लफ्रेंड के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने और उसकी बेहद निजी तस्वीरें बनाकर वायरल कर दिया है। प्रेमिका के बयान पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रेमी युवक की इस करतूत युवती सदमे में चली गई है। उसका इलाज कराया जा रहा है। मामला पूर्वी चंपारण के हरसिद्धी थाना इलाके के एक गांव की है। साइबर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साइबर पुलिस टीम बनाकर मामले की छानबीन कर रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ललन कुमार के रूप में की गई है। जेल भेजे जाने से पहले प्रेमी युवक से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। उसने बताया कि उसे अपनी प्रेमिका पर शक हो गया था। उसे लगता था कि प्रेमिका किसी और के साथ भी अफेयर करती है। बदला...