हापुड़, जून 23 -- प्रेमिका संग कार में आ रहे पति को अंदाजा नहीं था कि पीछे दूसरी कार में उसकी पत्नी पीछा कर रही है। मगर जैसे ही उसे इसका एहसास हुआ तो कार की रफ्तार बढ़ा दी। मगर पत्नी से बच पाना मुश्किल था। इसके बाद किसी तरह प्रेमिका को कहीं पर उतार कर बचने के लिए भागा। मगर पत्नी ने आखिरकार उसे ओवरटेक कर जबरन कार रुकवाई और गिरेहबान पकड़ पति को कार से बाहर खींच लिया। दिल्ली लखनऊ हाईवे पर पति पत्नी का यह हाई प्रोफाइल ड्रामा करीब एक घंटे तक चला। थाना देहात के ततारपुर चौराहे से पहले सोमवार की दोपहर करीब एक बजे एक कार को ओवरटेक करके जबरन रोका गया। दिन दहाड़े सरेबाजार हाईवे पर करीब 500 मीटर ओवरटेक कर कार रोकने से बाजार में हड़कंप मच गया। ओवरटेक करने वाली कार की चालक एक महिला थी। जिसने कार से उतरकर दूसरी कार की खिड़की खोली और एक व्यक्ति का गिरेहब...