नई दिल्ली, जुलाई 9 -- सावन में उत्तर भारत के लाखों हिंदू श्रद्धालु हरिद्वार से कांवड़ लेकर सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हैं। भगवान शंकर के प्रति अपनी आस्था और अलग-अलग कामनाओं के साथ भक्त इस कठिन तपस्या को पूरी करते हैं। इनमें एक है दिल्ली का रहने वाला राहुल जिसकी कहानी खूब वायरल हो रही है। नरेला का रहने वाला राहुल अपनी गर्लफ्रेंड के आईपीएस बन जाने की कामना के साथ 121 लीटर गंगाजल वाला कांवड़ लेकर हरिद्वार से दिल्ली के लिए निकला और उसकी यात्रा अब आखिरी चरण में है। बड़ौत-मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग पर राहुल ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि यह उसकी चौथी कांवड़ है। वह पिछले साल भी 101 लीटर गंगाजल लेकर हरिद्वार से दिल्ली पहुंचा था। इस बार उसने 20 लीटर अधिक गंगाजल लिया है। उसकी मनोकमना पूछने पर राहुल ने बताया कि उसकी प्रेमिका आईपीए...