हल्द्वानी, जुलाई 15 -- उत्तराखंड के भवाली से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका से नाराज होकर जंगली मशरूम का सेवन कर लिया। जंगली मशरूम खाने के बाद शख्स की हालात बिगड़ गई। वो जंगल में बेहोश अवस्था में मिला। बेहोशी की हालात में परिजनों ने उसे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्रेमिका नहीं कर रही थी बात जानकारी के अनुसार, भवाली निवासी युवक के वहीं की युवती से लंबे समय से प्रेम संबंध रहे हैं। पारिवारिक दिक्कतों के चलते कुछ समय से प्रेमिका युवक से बचने लगी थी। युवक के दोस्तों के अनुसार उसने प्रेमिका से कई बार मिलने की कोशिश की, लेकिन प्रेमिका हर बार दूरी बना रही थी। इस पर नाराज और निराश युवक ने करीब तीन दिन पहले जंगल जाकर जंगली मशरूम खा लिया। चारा लेने के लिए लोगों को युवक बेहोशी की अवस्था में जंगल मिला...