वैशाली, अप्रैल 19 -- बिहार के वैशाली जिले में हैरान कर देने वाला कांड सामने आया है। जहां लड़कियों से पहले दोस्ती, फिर प्यार के जाल में फंसा कर पोर्न वीडियो बनाने का धंधा चल रहा था। जिसमें कई लड़कियां फंस चुकी थी। पीड़िता ने पिता ने आरोपियों द्वारा पॉर्न वीडियो बनाकर दूसरे देश में बेचने का भी दावा किया है। इस मामले में आरोपी मो साहिल की गर्लफ्रेंड गुलशन खातून भी शामिल है। जो साहिल से लड़कियों की दोस्ती कराती थी। फिर अश्लील फोटोज और वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग भी की जाती थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के पिता का कहना है कि 26 मार्च को उनकी बेटी का अश्लील वीडियो वायरल हुआ। 2 अप्रैल को जंदाहा थाने में शिकायत दर्ज कराई। अगले ही दिन पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी साह...