संवाददाता, जून 8 -- यूपी में कानपुर दक्षिण के गोविंदनगर में अजब-गजब मामला सामने आया है। शातिर प्रेमिका पर रौब झाड़ने के लिए स्कूटी और बाइकें उड़ा ले जाता था। हालांकि शातिर व चोरी नहीं बल्कि गाड़ियां विश्वास जीतकर लेने के बाद गायब हो जाता था। गोविंदनगर थाने में जनवरी माह में रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपित को दबोचा तब घटना का खुलासा हुआ। गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बर्रा आठ निवासी अनुज विश्वकर्मा दादानगर स्थित हाजमोला कंपनी में काम करते हैं। 27 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके साथ में काम करने वाला गोरखपुर के सहजवां क्षेत्र के चंदाऊ गोहता निवासी हरिओम तिवारी दोपहर में ढाबे पर खाने जाने के लिए बाइक मांग कर गायब हो गया। पुलिस ने अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी। यह भी पढ...