बरेली, नवम्बर 20 -- यूपी के बरेली में दहेज की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता को प्रताड़ित और पति अपनी कंपनी में कार्यरत युवती संग प्रेम संबंधों में आ गया। इस पर महिला ने पूरे मामले का खुलासा कर पति को उसकी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए पकड़कर पूरी पोल खोल दी। इस मामले में थाना इज्जतनगर में पति समेत चार आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वीर सावरकर नगर में रहने वाली महिमा गौड़ का कहना है कि उनकी शादी नवंबर 2023 में रामवाटिका कॉलोनी निवासी पीयूष अत्री से हुई थी, जो अब ग्रेटर नोएडा में रहता है। शादी के कुछ समय बाद ही उनसे दहेज में 20 लाख रुपये लाने के लिए पीयूष अत्री, सास राजबाला, ससुर नरेंद्र अत्री और ननद मीनाक्षी दबाव बनाने लगे। कई बार उन्होंने अपनी मां से लेकर एक-दो लाख रुपये दिए और अपने खाते से भी दिए। इसी बीच उन्हें पता चला कि गौरव के...