ग्वालियर, अक्टूबर 23 -- प्रेमी को अपनी गर्लफ्रेंड का नौकरी से निकालना इतना खराब लगा कि उसने ग्वालियर के एक डॉक्टर को 26 दिनों में 87 बार जान से मारने की धमकी दे डाली। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज कौरव को डराने धमकाने वाले आरोपी को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि डॉक्टर की पत्नी ने उसकी गर्लफ्रेंड को ब्यूटी पार्लर से निकाल दिया था,बस इसी बाक का उसने बदला लिया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर बुधवार रात पुलिस ने आरोपी को कटनी से पकड़ा। पुलिस टीम आरोपी को लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है। गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेन्द्र शर्मा ने बताया कि डॉ.मनोज कौरव जिले के स्वास्थ्य अधिकारी हैं। डॉक्टर की पत्नी सुनीता को 20 सितंबर को सुबह 11 बजे मोबाइल नंबर 7441135496 से पहली बार धमकी भरा कॉल आया। कॉलर ने कहा कि उसे दंपती की हत्या...