जयपुर, अगस्त 7 -- डोनेशन के नाम पर अब तक आपने इलाज, पढ़ाई, बाढ़-सुखाड़ या समाज सेवा के लिए कैंपेन देखे होंगे... लेकिन जयपुर में एक ऐसा 'प्रेमवीर' सामने आया है जो कह रहा है गर्लफ्रेंड के साथ घूमने जाना है. डोनेशन दो जी हां, शहर की दीवारों पर एक हटके पोस्टर ने इन दिनों हर किसी का ध्यान खींच लिया है। पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है HELP ME गर्लफ्रेंड के साथ घूमने जाना है, और नीचे एकदम प्रोफेशनल अंदाज़ में UPI स्कैनर भी चिपका है। यानी सीधा स्कैन करो, पेटीएम-फोनपे खोलो और लुटाओ अपनी मेहनत की कमाई. क्योंकि बंदे को डेट पर जाना है! पता चला है कि यह नया जमाने का 'क्राउड लवर' है नाम है राहुल प्रजापत। जनाब ने प्यार की फंडिंग के लिए जयपुर के टूरिस्ट हॉटस्पॉट्स वर्ल्ड ट्रेड पार्क, गौरव टावर, पत्रिका गेट जैसी जगहों पर पोस्टर साट दिए हैं। कुछ तो...