नई दिल्ली, फरवरी 25 -- कानपुर के जाजमऊ में व्यापारी नेता की पत्नी से पर्स लूट के मामले में पुलिस ने सोमवार को वारदात का खुलासा किया। गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिये आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया था। प्रेमिका को खुश करने के लिए आरोपित ने उसे लूट का मोबाइल गिफ्ट में दिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। आरोपित बाइक मैकेनिक सूरज शादीशुदा निकला। उसका मोबाइल खंगालने पर पता चला कि वह तीन लड़कियों से बात करता था, जिसे वह गर्लफ्रेंड बता रहा है। जाजमऊ ईदगाह रोड निवासी व्यापारी नेता अखलाश अहमद 20 फरवरी को अपनी पत्नी नौशीन अख्तर व भतीजी के साथ स्कूटी से बुआ के यहां से घर आ रहे थे। वाजिदपुर में ट्यूबा मस्जिद के पास बाइक सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर नौशीन का पर्स लूट लिया था। सोमवार को पुलिस ने प्योंदी पुलिया पर घेराबंदी कर आरोपितों को धर दबोचा...