नई दिल्ली, अगस्त 4 -- यूपी के वाराणसी जिले में किला रोड स्थित राधा किशोरी स्कूल के पास से सिपाही की वर्दी में पकड़े गए युवक सिद्धार्थ सिंह को रामनगर पुलिस ने जेल भेज दिया। एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बताया कि वह करीब 20 दिन से सिपाही की वर्दी पहनकर घूम रहा था। युवक ने गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने लिए सेल्फी भी भेजी। बताया कि उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। चंदौली के भोजपुर (सकलडीहा) का युवक चितईपुर के नासिरपुर में रहता था। उसने चंदौली पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रवेश लिया है। अभी प्रथम वर्ष में पढ़ रहा है, हालांकि तीन माह से वह कॉलेज नहीं जा रहा था। पुलिस की पूछताछ में बताया कि घरवाले शुरू से चाहते थे कि वह पुलिस में भर्ती हो। इसलिए उनको खुश करने के लिए वर्दी सिलवाई, फर्जी आईकार्ड बनवाया, रीबन खरीदा। 20 दिन पहले उसने अपने पिता एवं मां स...