नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- मेरठ में सरूरपुर के भूनी चौराहे के पास स्थित एक होटल में महिला मित्र के साथ पहुंचे थे। होटल से निकलते ही भूनी चौकी प्रभारी को कुछ युवकों ने जमकर पीटा। आरोपी युवकों ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर निकाल ली और फरार हो गए। एसएसपी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है और जांच एसपी देहात को दी है। इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद लगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। भूनी पुलिस चौकी से करीब सौ मीटर दूरी पर होटल है। आरोप है बुधवार को भूनी चौकी प्रभारी अमित चौधरी सिविल ड्रेस में एक महिला मित्र के साथ होटल पहुंचे। कुछ स्थानीय युवकों ने दरोगा को महिला मित्र के साथ अंदर जाते देख लिया। युवकों ने अपने साथी बुला लिए और दरोगा को होटल में महिला मित्र के साथ होने की सूचना अन्य लोगों को भी दी। इसके बाद...