नई दिल्ली, जून 12 -- राजधानी दिल्ली के मुनिरका इलाके में हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां 26 साल के प्रकाश की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दरअसल प्रकाश अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शराब पी रहा था। उनके साथ एक अन्य शख्स भी था। इसी दौरान किसी बात को लेकर प्रकाश और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में बीच बचाव करने आए शख्स के साथ भी मारपीट हो गई। ये झगड़ा एक खौफनाक हादसे में बदल गईझगड़े की चिंगारी: प्यार, नशा और गुस्सा पुलिस का कहना है कि प्रकाश, एक 23 साल के युवक लाल्ह्रियातपुइया और उसकी गर्लफ्रेंड के साथ शराब पी रहा था। बातों-बातों में प्रकाश और उस महिला के बीच कहासुनी हो गई। जब लाल्ह्रियातपुइया ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो उसे भी कथित तौर पर मार पड़ी। गुस्से में आग बबूला हुए लाल्ह्रियातपुइया ने जो किया, उसने सबको हिलाकर रख द...