नैनीताल, जनवरी 1 -- गाजियाबाद का एक शादीशुदा शख्स नए साल पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जश्न मनाने नैनीताल पहुंचा था। पत्नी को भनक लग गई, तो पीछे से परिवार सहित पहुंच गई। फिर जो हुआ, उसका तमाशा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। गुस्साई पत्नी ने कार के शीशे फोड़ दिये, डर के मारे पति की गर्लफ्रेंड मौके से फरार हो गई।4 दिन से जवाब नहीं दे रहा था पति दरअसल पत्नी 4 दिनों से अपने पति को खोज रही थी। पति ने जवाब देना बंद कर दिया था। वह लगातार खोजबीन में लगी थी कि तभी पता चला कि उसका पति नैनीताल में है। वो वहां पहुंच गई और कार को खड़े देखा। पत्नी ने कार को रोकने को कहा, लेकिन पति ने गाड़ी नहीं रोकी। इस बीच पत्नी गाड़ी के बोनट पर बैठ गई, फिर भी कार नहीं रोकी और घसीटता रहा। यह भी पढ़ें- NCR: रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर की बैसाखी से पीट पीटकर हत्या, फैक्ट्री में ...