मेरठ, जनवरी 24 -- गर्लफ्रेंड के साथ घूमने पर पति को टोकना पत्नी को भारी पड़ गया। पति ने मारपीट कर महिला को तीन तलाक दे दिया और घर से बाहर निकाल दिया। तीन बेटियों के साथ महिला अपने पिता के घर रह रही है। एसएसपी से शिकायत की गई, जिसके बाद उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और तीन तलाक के संबंध में लिसाड़ी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रशीदनगर निवासी महिला का निकाह कांशीराम कॉलोनी निवासी युवक से हुआ था। उनके चार बच्चे हैं। महिला का आरोप है कि उसके पति का किसी अन्य महिला से प्रेम प्रसंग है। पति को गर्लफ्रेंड के साथ बाइक पर घूमते हुए कुछ माह पूर्व पकड़ लिया था। मौके पर जमकर हंगामा हुआ था। महिला ने मायके पक्ष को शिकायत की थी। दोनों पक्ष की पंचायत हुई थी। पंचायत में निर्णय लिया युवक अब प्रेमिका से नहीं मिलेगा। बावजूद इसके युवक ने प्रेमिका से मिलना जारी र...