पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- पूरनपुर, संवाददाता। गर्लफ्रेंड के महंगे शौक और नशे की लत ने आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। नतीजा ये रहा कि वह शातिर साइबर अपराधी बन गए। अंत में उनकी रुपये कमाने और मौज-मस्ती की फितरत सलाखों के पीछे लेकर चली गई। पकड़े जाने पर आरोपियों ने अपनी ही जुबानी इस बात को स्वीकार किया है। दुबई से लौटने के बाद आरोपी अमृत पाल, विक्रांत उर्फ विक्की और मनजीत ने चक्र खड़का, कपिल, कुनाल और प्रशांत से संपर्क किया। रुपए कमाने का शॉर्टकट बताते हुए उन्होंने चारों को अपने गिरोह में शामिल कर लिया। उसके बाद अन्य सदस्य भी जोड़े गए। पकड़े गए सभी आरोपियों ने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड उनसे ऊंचे शौक पूरे करने की डिमांड करती थी। जिसके लिए उनके पास पैसा नहीं था। गर्लफ्रेंड के शौक और नशे की लत पूरी करने के लिए वह साइबर अपराध गिरोह में शामिल हो...