संवाददाता, अप्रैल 29 -- यूपी के कौशांबी में पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में अकेली सो रही युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों ने उसके दोनों हाथों की कलाई की नस भी काट दी। सुबह उसका खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा मिला। मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की के प्रेमी ने उसकी हत्या की और बताया कि लड़की की शादी कहीं और तय होने से वो नाराज था इसलिए अपनी गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हाफ एनकाउंटर करके आरोपी को पकड़ा। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी। सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। एसपी ने कई थानों की फोर्स व फील्ड यूनिट के साथ मामले की जांच की। मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किय...